Bikaner Live

29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार को जयपुर में, सम्मानित होंगे 135 भामाशाह व 91 प्रेरक
soni


मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की रहेगी गरिमामयी मौजूदगी

जयपुर, 27 जून। 29वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार को जयपुर के जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में प्रातः 11 बजे से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 135 भामाशाहों तथा 91 प्रेरकों सहित 15 प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने बताया कि शिक्षा विभाग प्रदेश के विद्यालयों की उन्नति व विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। इस कार्य में प्रदेश और प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। शिक्षा की उन्नति में महत्ती भूमिका निभाने वाले इन भामाशाहों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा 29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
श्री जाट ने बताया कि समारोह मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा व शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।

समारोह में कुल 135 भामाशाहों को सम्मान किया जाएगा। इनमें 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि का सहयोग देने वाले 35 भामाशाहों को शिक्षा विभूषण सम्मान एवं 30 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का सहयोग देने वाले 100 भामाशाहों को शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा। भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 91 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रवासी राजस्थानी शिक्षा सम्मेलन आयोजित करने वाले 15 प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

*शिविरा ई-बुलेटिन और भामाशाह प्रशस्ति पुस्तिका का होगा विमोचन*
उन्होंने बताया कि भामाशाह प्रशस्ति पुस्तिका एवं शिविरा ई-बुलेटिन का विमोचन भी समारोह के दौरान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आरटीई के अंतर्गत विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण व ट्रांसपोर्ट वाउचर की कुल एक हजार करोड़ रुपए की राशि की डीबीटी भी की जाएगी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
14:01