Bikaner Live

आज हम जो आजाद सांस ले रहे हैं , उसमें लोक तंत्र के प्रहरीयो का योगदान है।   स्मृति ईरानी
soni




भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर द्वारा आज दिनांक 27 जून 2025 को स्थानीय रविंद्र रंगमंच में लोकतंत्र सामान समारोहक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती ,श्यामाप्रसाद मुखर्जी ,दीनदयाल उपाध्याय जी के तेल चित्रों के सम्मुख पूर्व    केद्रीय मंत्री श्रीमति  स्मृति ईरानी, बीकानेर के लोकप्रिय सांसद अर्जुन राम जी मेघवाल की धर्म पत्नि श्री मति पाना देवी , शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम जी पंचारिया, सत्य प्रकाश जी आचार्य, विजय आचार्य, अखिलेशप्रताप सिंह बिहारी लाल बश्नोई, मुमताज अलीभाटी , चंपालाल गेदर  सुशीला कंवररजपुरोहित द्वारा दीप्रज्वलित कर किया गया ।
दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के पाश्चात्  अतिथियों का सम्मान नहीं करने का आदेश श्री मति स्मृति ईरानी ने दिया और कहा कि पहले उनका सम्मान करना है जिसके कारण आज लोक तंत्र जिंदा है।
सम्मानितहोन वालों में आरके दासगप्ता नारायण दास रंग विशन मतवाला पुरुषोत्तमदास हर्ष बरजी देव पत्नी
गेवरचंद जोशी संतोषकमारी पत्नी राधाकृषन व्यास, अकोरी दवी पत्नी भगवान सिंह चौधरी सुशीला देवी पत्नी पकाश लोढ़ा, सुशीलारठी पत्नी विट्ठल दास राठी कांता देवी पत्नी कन्हैयालाल बोथरा, पुष्पा देवी गहलोत पत्नी नंद लाल , मूलचंद सोलंकी, आशुतोष रावल सोहन सिंह सोडा, घनश्याम आचार्य वासुदेवभटी, केदारनाथ अग्रवाल नारायणसिंह यादव, वीरेंद्रसिह यादव बुलाकी राम गहलोत अशोक व्यास, मथुरादास व्यास, नर्मदा शंकर आचार्य, ललित प्रसाद रंग पुत्र श्री किसन रंगा, बचरा चोपड़ा पारसमल श्याम सुखा पूनमचद लालवाणी शिखर चंद छाजेड़, दौलाल गहलोत ब्रह्मानंद गहलोत भंवरलाल गहलोत श्री दत्त दवे, हनुमान प्रसादचाडक ओम प्रकाश राय का मंचाशीन अतिथियों द्वारा दु पट्टा श्रीफल ,मोमेंटो देकर सामान किया गया । स्वागत भाषण शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने दिया।  
कार्यक्रम का संचालन शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने किया।
सम्मान समारोह की मुख्य वक्ता श्रीमती स्मृति ईरानी अपनेसबोधन में कहा कि इस मंच पर आज अपेक्षा व्यक्ति की गई है जोनौजवान पीढी हैं वह ना भूले की जीस आजाद देश में हम आजाद सांस भर रहे हैं उसका मोल परिवारों ने नागरिकों ने चुकाया है यह मंच समाज को याद दिलाने का मंच है लोकतंत्र मात्र व्यवस्था नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है जिम्मेदारी है दायित्व है अधिकार है और अधिकारों का हनन ना हो आज इस सभागार में 33 ऐसे महानुभाव उपस्थित है जिनके परिवारों ने सामान्यसरूप मां भारती के सम्मान मे संविधान केसरक्षण में खुद को स्वाहा किया यह मंच उनका प्रणाम करता है। जिस संविधान के सरक्षण एवं लोक तंत्र की रक्षा के लिए जिन नागरिकौ ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके बलिदान को हम ना भूले। आज से पचास साल पहले पत्रकारों की कलम की स्याही को सुखाया गया था,इस सभागार में जो पत्रकार खड़े हैं वो भी ना भूले। किस तरह से लोक तंत्र को स्वाहा किया गया था।
कार्यक्रम में शहर भाजपा   केमोहन सुराणा श्याम चौधरी नरेश नायक चंद्र मोहन जोशी अशोक बब्बरवाल मनीष आचार्य मुकेश ओझा श्याम सिंह हाडला गोकुल जोशी मुकेश आचार्य आदि भी शामिल रहे पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडलों की पदाधिकारी मोर्चे अध्यक्ष मोर्चा के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
07:01