Bikaner Live

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन विषय पर एसआईपी एकेडमी द्वारा स्कूल स्तर पर ड्राइंग कंपटीशन
soni

बीकानेर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक बेन पर एसआईपी एकेडमी द्वारा बीकानेर में स्कूल स्तर पर एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता का पहला राउंड स्कूल स्तर पर किया गया वही आज दूसरे राउंड के प्रतिभागियों को बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज डूंगर कॉलेज में इसका आयोजन किया गया आयोजन स्थल पर सुबह 8:00 बजे से अलग-अलग स्तर की कक्षाओं के हिसाब से सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया !

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जल मंदिर का उद्घाटन करने डूंगर कॉलेज पधारे भाटी ने महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जनजागरुकता के लिए चलाए जा रहे अभियान को सराहा तथा कहा कि सतत प्रयासों से महाविद्यालय परिसर का रूप निखरा है।

सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हनु श्री गुप्ता द्वारा प्रथम स्तर पार करने के बाद आज दूसरे राउंड की प्रतियोगिता में भी भाग लिया राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी द्वारा हनु श्री गुप्ता को प्रतियोगिता में भाग लेने पर आशीर्वाद देते हुए सिंगल यूज होने वाली प्लास्टिक को काम में ना लेने की सलाह देते हुए प्रतियोगिता मैं भाग लेने की शुभकामना भी दी राजस्थान सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दे चुकी है

Author picture

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!