Bikaner Live

आल इंडिया युनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए एमजीएस टीम रवाना…
24 से 26 मई को जम्मू युनिवर्सिटी में होगी नेशनल चैम्पियनशीप…
soni

बीकानेर 22 मई। जम्मू युनिवर्सिटी जम्मू में आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पेनचाक सिलाट नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन 24 से 26 मई को जम्मू युनिवर्सिटी जम्मू में किया जा रहा है। नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर से 06 बालिका तथा सामाजिक 11 बालक सहित 20 सदस्यों का दल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के ट्रेन द्वारा रवाना हुआ। युनिवर्सिटी पेनचाक सिलाट टीम के साथ कोच एवं मैनेजर धनंजय सारस्वत, नितिन सिंह तंवर तथा श्वेता मोहिल को भिजवाया गया है। विभिन्न भार वर्ग के पेनचाक सिलाट महिला खिलाड़ियों में उर्मिल तरड़, शीतल रानी, दिव्या स्वामी, गुरमनदीप कौर, सुधा तिवाड़ी, शिवांगी ठकराल, मुन्नी कुमारी, अनिशा बिश्नोई तथा पुरुष वर्ग में जितिन सिंह, अंकित कुमार, हिमांशु सारस्वत, राजकुमार, भोजराज, तरुण कुमार राठी, गुलशन, गोविंद राम केवटिया, अनुराग राय, सतीश, युवराज सिंह, जयकिशन जोशी तथा संजीव कुमार का चयन किया गया है।

Author picture

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!