बीकानेर, 22 मई। राजस्थान माइनोरिटी कर्मचारी-अधिकारी एसोसिएशन की बीकानेर शाखा की मासिक बैठक रविवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन की कार्यकारिणी गठित करने तथा सामाजिक उत्थान से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद रियाज और प्रदेश संयुक्त सचिव नजर तंवर का सम्मान किया गया। मोहम्मद रियाज ने बताया की अगले महीने प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज के होनहार विधार्थियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।