श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
बिजली विभाग के आगे रात्रि में किसानों के धरने पर पहुंचे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, मौके पर उच्च अधिकारीयों को फोन करके सही स्थिति से अवगत कराया
मनकरासर, लोढेरा, बिंझासर, गुंसाईसर बड़ा, डेलवा,राजपुरा आदि गांवों के किसान उचित मात्रा मे बिजली नहीं मिलने पर फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर, तथा बिजली सप्लाई में बार बार हो रही ट्रिपिंग को लेकर,जीएस एस की विद्युत लाइन के नवीनीकरण करने,उचित वोल्टेज व्यवस्था करने सहित आदि मांगों को लेकर इस ठिठुरती ठंड में धरने पर बैठे किसानों के पास रात्रि में पहुंचे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्तालाप की तथा मौके पर ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर वार्तालाप की तथा फ़ोन पर ही खरी खरी सुनाते हुए कहा कि इस ठिठुरती ठंड के अन्दर किसान अधिशासी अभियंता के ऑफिस के आगे धरने पर बैठे है और आपने एकबार भी मौके पर आकर इनसे वार्तालाप तक नहीं की । आप किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग को आप हल्के में ले रहे हो यह न्यायोचित नहीं है तुरंत इस समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाकर इनके साथ न्याय करने करें ताकि किसानो को बिजली आपूर्ति नहीं होने से फसलों के हो रहे भारी नुकसान से कुछ राहत मिल सकें ।
जिलाध्यक्ष सारस्वत के साथ रात्रि में पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,पार्षद जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावणीयाँ,नरपत सिंह धरने पर पहुंचे तथा धरने पर मौजूद किसान श्योपतराम डेलू डेलवा,नंदराम गुंसाईसर बड़ा,चुनीलाल डेलवा, हडमान दास गुंसाईसर, ताराचन्द शर्मा गुंसाईसर,जगदीश डेलू डेलवा सहित कई गांवो के किसान धरने पर मौजूद रहे ।
