श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू बीकानेर। बीकानेर भास्कर मुख्यालय पर जिलेभर के संवाददाताओं और एजेंसीधारकों का उत्कृष्ट कार्यों और सेवाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 74वें गणतंत्र दिवस के पूर्व में आयोजित इस सम्मान समारोह और बैठक में यूनिट हेड भूपेंद्र सिंह भाटी, यूनिट सम्पादक पीयूष मिश्रा, यूनिट उपप्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, डेस्क इंचार्ज परिमल हर्ष और सर्कुलेशन हेड शिवशंकर स्वामी ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय के राजू हिरावत को आइकोनिक अचीवर्स, नोखा के रामदयाल बिश्नोई को स्टार परफॉर्मेंस, नापासर के विनोद दाधीच, गजनेर के विनोद मोदी और लालमदेसर के हंसराज मूंड को राइजिंग स्टार और कोलायत के भगवान देव सारस्वत को डिलिजेंस अवार्ड से सम्मानित किया। श्रीडूंगरगढ़ पाठकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर भास्कर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान यूनिट हेड भूपेंद्र सिंह भाटी ने समुपस्थित भास्कर परिवार को कहा कि आप सभी भास्कर परिवार के सदस्य है। सत्र 2022 में आप सबने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष उत्कृष्ट कार्य करके कंपनी को नई ऊंचाई प्रदान करने में सार्थक मेहनत की है। आगे भी हम सभी को पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने है। यूनिट संपादक पीयूष मिश्रा ने सभी संवाददाताओं को आमजन से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता और तथ्यों के साथ प्रकाशित करने के लिए विशेष प्रकाश डाला। मिश्रा ने कहा कि आज के समय में निर्भीक, निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता की बात जहां आती है वहाँ भास्कर अपना अग्रिम स्थान रखता है। आमजन के विश्वास पर हमें सदैव खरा उतरना है। श्रीडूंगरगढ़ से राजू हिरावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, भास्कर समूह के निदेशक और प्रधान संपादक के साथ हुए अति विशेष कार्यक्रम के बारे में सभी सदस्यों को अवगति प्रदान की। कार्यक्रम में खाजूवाला से इस्माइल खान, पांचू से जगदीश सुथार, जसरासर से जगदीश तरड़, महाजन से मुकेश रंगा, पलाना से लक्ष्मण शर्मा, छतरगढ़ से रामेश्वर आचार्य, बिग्गा से खेताराम जाखड़, रावला से प्रेम सिहाग भी इस दौरान उपस्थित रहे।