Bikaner Live

जिला कलक्टर एंव पुलिसअधीक्षक को मोहर्रम के त्यौहार के दौरान शहर में सफाई लाइट पानी व्यवस्था हेतु ज्ञापन
soni

बीकानेर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान कच्छावा एंव पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में लाइसेंस धारी बीकानेर के गणमान्य जन के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मोहर्रम पर मोहल्ला व्यापारियन, जगमोहन कुआं गली, दाऊजी रोड, मोहल्ला भिस्तियान,

डिडूसिपाहियान, चुनघरान, धोबी तलाई, शीतला गेट, खटीकान, कुचिलपुरा, रामपुरा बस्ती, छोटी बड़ी कर्बला क्षेत्र शहर की जर्जर हालत में पड़ी सड़कों, नाली क्रॉस, लाइटों के तार ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस, साफ सफाई, पुलिस का इंतेजाम को लेकर एक ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर मोहम्मद शाकी र अनवर अजमेरी अली मुदीन अजीज महा वत बिलाल अहमद युनुस महावत युनुस अली अयुब् अली अरमान अली अदनान महावत अख्तर हुसैन आदी मोजुद रहे
साथ ही साथ दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया हर वर्ष प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आईजी मोहर्रम के अवसर पर मोहल्ला व्यापारियान ताजियो की चौकी के पास नगर निगम बीकानेर द्वारा मंच पर आसीन होते आए हैं गत तीन वर्षों से इस परंपरा को नजर अंदाज किया जा रहा है
दोनों अधिकारियों ने त्योहार के अवसर पर समस्याओं के समाधान एंव पुलिस की माकुल व्यवस्था ओर मोहर्रम के दिन मंच पर आने की परंपरा का आश्वासन दिया
ज्ञापन देने वालों में शामिल थे

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group