बीकानेर 23 जून , 2025, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन कृष्णा मैरिज हॉल ,नागौर में संपन्न हुआ। संगठन के जिला मंत्री मोहम्मद असलम समेजा ने बताया कि महासमिति अधिवेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी आर चौधरी पूर्व सांसद, किसान आयोग अध्यक्ष राजस्थान , अध्यक्षता रिद्धकरण लोहमरोड पूर्व प्रधान जायल ,विशिष्ट अतिथि अशोक चौधरी पूर्व आईएएस ,रामलाल खराड़ी सीडीओ नागौर के सानिध्य में अधिवेशन आयोजित हुआ।
महासमिति अधिवेशन को संबोधित करते हुए सी आर चौधरी ने कहा कि राष्ट्र का विकास एवं नव निर्माण शिक्षकों के कंधों पर है।शिक्षक ही समाज को सही दिशा दिखा सकता है । बन्नाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगतिशील का शिक्षक राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गांव ढाणी – ढाणी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं ।सरकार को तृतीय श्रेणी से लेकर सभी संवर्गो के स्थानांतरण शीघ्र करने चाहिए ।सुभाष आचार्य ने महासमिति अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र की वो शक्ति है जब आजादी के समय सुंई भी विदेशों से मंगवाई जाती थी आज भारत में मिसाइल भी बन रही है ,यह शिक्षकों की ही देन है । यतीश वर्मा ने महासमिति अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है राज्य सरकार को इस ओर सकारात्मक रूप अपनाते हुए इस समस्या का भी शीघ्र समाधान करें । उसके साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पूर्व में हुए साक्षात्कार एवं परीक्षा के आधार पर सफल शिक्षकों को शीघ्र नियुक्ति देनी चाहिए देश के समुचित विकास के लिए शिक्षकों के सम्मान के साथ-साथ शिक्षकों के आर्थिक स्तर को भी सरकारों द्वारा सुधारना चाहिए। शिक्षकों की बदौलत ही देश दुनिया में भारत का नाम हुआ है । महासमिति अधिवेशन को राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षक नेताओं ने भी संबोधित किया।
अधिवेशन के पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें
संरक्षक- पूनम चंद विशनोई
प्रदेश अध्यक्ष -बनाराम चौधरी, बाड़मेर
प्रदेश सभाध्यक्ष गौरी शंकर, हनुमानगढ़ । बीकानेर के निम्न साथियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया जिसमें यतीश वर्मा प्रदेश महामंत्री ,आनंद पारीक उप सभाध्यक्ष भंगा सिंह यादव अतिरिक्त महामंत्री, अंजुमन आरा प्रदेश महिला उपाध्यक्ष, गुलाब नाथ योगी प्रदेश वरिष्ठ मंत्री, नंदकिशोर शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री आदि का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ*
