समाज की अनेक संस्थाएं एक जाजम पर बैठकर लिया बड़ा निर्णय समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि समय पर पहुंचकर अपने-अपने विचार रखें सभी ने
श्री गौतम नारायण सेना की प्रशंसा की और अपने-अपने विचार रखें अनेक संस्थाओं
जिसमें अखिल भारतीय गुर्जर गॉड महासभा, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गोड महासभा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारनी सभा बीकानेर, गौतम नारायण सेना, गौतम सेवा ट्रस्ट और आसपास के ग्रामीण से पधारे समाज बंधुगण सभी ने एकता के भाव से अपने-अपने विचार रखें गौतम नारायण सेना के सातों मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई सामाजिक गोष्टी लगभग 2 घंटे चली
सेना अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने पूरी टीम की ओर से सभी का स्वागत किया ।
पधारे समाज के प्रबुद्ध जनों में
विजय कुमार जोशी,
सोहन लाल उपाध्याय ठाकर,
सुरेंद्र कुमार उपाध्याय,
किशन जोशी, रामदयाल पंचारिया पार्षद, सांवरलाल उपाध्याय सिंथल रामकिशन उपाध्याय, कोलासर, विजय पाईवाल, गणपत उपाध्याय, धीरज पंचारिया,मानक बच्छ, महावीर पाणेचा, दिनेश जोशी, जैना महाराज, वाशु जोशी, दिलीप भाई, मुन्ना पंडित, श्री प्रकाश उपाध्याय, इन्दरचंद जाजड़ा,
मनोज जोशी, महेंद्र जाजड़ा,अशोक उपाध्याय , सुदर्शन जोशी, जितेन्द्र गौतम, मनीष जोशी, जोगेंद्र जोशी,सत्यनारायण जोशी, रजनीश जोशी,
