Bikaner Live

जन्मजात कमजोर ऑंख में मोतियाबिंद का सफल ओपरेशन
soni

जन्मजात कमजोर ऑंख में मोतियाबिंद का सफल ओपरेशन । ४६ वर्षीय युवती की जन्मजात nystagmus ( पुतली दोलन) एवम् हाई myopia से ग्रसित आँख में कमजोर लेंस zonuleकी स्थिति में मोतियाबिंद हो गया था । गंगाशहर स्थित आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जोशी ने माइक्रो फैको विथ सीटीआर इंप्लांटेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया ।जिससे मरीज़ की रोशनी काफ़ी हद तक सामान्य हो गई । डॉ जोशी ने बताया की मरीज़ की दूसरी ऑंख का राजस्थान से बाहर ऑपरेशन हुआ था लेकिन अब बीकानेर में ही अत्याधुनीक तकनीक से ऐसे जटिल मोतिया बिंद वाले मरिजो का ट्रीटमेंट संभव है ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!