*आज मंदिर परिसर में सभी विभागीय अधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ताओ की सामूहिक बैठक कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप !!*
मुख्य घाट की हुई सफाई
भाटी ने मंगलवार को जनसहयोग से मुख्य घाट की सफाई की तथा श्रद्धालुओं को स्नान मे दिक्कत ना हो
टेचरी से कपिल मुनि मंदिर तक रौशनी से जमागायेगा
विधायक भाटी ने बिजली विभाग के आला अधिकारियो के साथ मुख्य घाट पर बैठक लीं जिसमे मेले के दौरान लाइट व्यवस्था सुचारु रहे
सरोवर परिसर की दीवारों पर होंगी चित्रकारी
विधायक ने बीकानेर से दीवारों पर धार्मिक चित्र ऊकेरकऱ श्रद्धांलुओं पौराणिक दर्शन होंगे तथा
पुष्कर की तर्ज पर होगा मेला
विधायक भाटी ने मंगलवार को उपखंड के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियो की बैठक ली जिसमे विद्युत विभाग जलदाय विभाग वन विभाग उपखंड अधिकारी तहसील दार विकास अधिकारी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
ये रहे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणभाजपा नेता मंगेज सिंह भाटी रविन्द्र सिंह सचिन देव सिंह सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी बिठनोक सरपंच प्रतिनिधि भैरु सिंह भाटी दियात्त रा सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह भाटी कोटडी सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल मेघवाल रानेरी सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह स्थानीय खिया राम सैन बलदेव गहलोत राजेंद्र सिंह राजपुरोहित रमन तैराक पुखराज राजपुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे !!