भेरूजी गली स्टेशन रोड गंगाशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हटाए अतिक्रमण
रिपोर्ट – भवानी पुरोहित

शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। लम्बे समय से चला आ रहा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण निरोधक दस्ता रेलवे स्टेशन क्षेत्र पहुंचा। वैसे ही लोगों व दुकानदारों में हडकंप मच गया। निगम प्रशासन ने जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे अनाधिकृत रूप से बनीं चौकिया व छप्पर को तोडने की कार्रवाई करने के साथ ही लोगों व दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है।