Bikaner Live

बीकानेर की बेटी श्रीजना पारीक एक साथ करेगी दो टीवी रियलिटी शो…
soni

बीकानेर की बेटी श्रीजना पारीक एक साथ करेगी दो टीवी रियलिटी शो मे श्रीजना पारीक एक साथ करेगी दो टीवी रियलिटी शो मे परफोरमेंस इंडियाज टेलेंट फाईट सीजन 2 के फिनाले में और दुसरा शो Mr.&miss India’s Best Supermodel के टीवी राउंड मे salect हो गी है। ईन दोनो की शूटिंग 4June 2023 को उतराखंड में रुङकी शहर के वैशाली सिनेमा में होगी उसके बाद टीवी पर प्रसारण होगा।
बीकानेर कि श्रीजना पारीक को अब एंड टीवी पर इंडिया के
सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियाज टेलेंट फाईट के टीवी राउंड के बाद सेमीफाइनल में बेहतरीन परफोरमेंस मेभी अपना जज्बा कायम रखा और अब बहुत जल्दि हीं श्री जना इंडियाज टेलेंट फाईट के ग्रेंड फिनाले भी मॉडलिंग प्रतिभा के साथ टीवी पर नजर आयेगी ।
इससे पहले श्रीजना ने इंडिया टेलेंट फाईट का ऑडिशन मार्च में उत्तराखण्ड के रुड़की शहर में लगभग 11000 लोगो ने अपना ऑडिशन देकर जजज का दिल जीता।उनमे से टॉप 100 का चयन टीवी राउंड के हुआ श्रीजना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाकर जजज का प्रभावित किया । बहुत जल्दी बिकानेर कि जनता श्रीजना को टीवी पर देखेगें। श्रीजना चाहती हैं कि वह अपने जीवन में आगे बढ़े बिकानेर और अपने फैमिली का नाम रोशन पुरे देश में करे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group