Bikaner Live

ऊर्जा मंत्री ने की जनसुनवाई
आमजन को राहत प्रदान करना सरकार का मुख्य उद्देश्य
soni


बीकानेर, 16 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार प्रातः अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन ने समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्री को परिवेदनाएं दी। मंत्री भाटी ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के समयबद्ध समाधान सरकार और इनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही कोलायत विधानसभा क्षेत्र की पहचान विकसित विधानसभा के रूप में बने, इसके लिए भी सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, उच्च शिक्षा, सड़क, चिकित्सा सेवा, पानी- बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री को पानी-बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन दिये। उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों समस्या समाधान के लिए चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक बिंदु पर नियमसम्मत कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह मीना उपस्थित थे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
06:16