Bikaner Live

कितासर गांव में निशुल्क सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर मे करीब 400 से अधिक मरीज हुए लाभावन्वित
soni

हार्ट सर्जन डॉक्टर जयकिशन सुथार एवम् एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरस की टीम व स्वर्गीय श्री रामेश्रवालाल जी व्यास एवम् स्वर्गीय श्रीमती सरस्वति व्यास की पुण्य स्मृति में संपूर्ण व्यास परिवार की और से कितासर गांव ( श्रीडूंगरगढ़ ) में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कार्डियक साइंस मैनेजर सचिन सुथार व एपेक्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती ने बताया की इस विशाल चिकित्सा शिविर मे निशुल्क जांचे जैसे बी पी, शुगर, वजन के साथ साथ हार्ट संबंधित ई. सी. जी. , निशुल्क दवाई और निशुल्क डॉक्टर परामर्श इत्यादि का लाभ लगभग 400 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाए दी गई ।

इस विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में व्यास परिवार की और से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स व एपेक्स हॉस्पिटल की टीम द्वारा अपने गाव में अच्छी पहल करने व अपने दादा दादी जी की पुण्य तिथि पर यह आयोजन करने के उपलक्ष्य में पूरी टीम को माला व शॉल देकर सम्मान प्रदान किया।

यह थी टीम

डॉक्टर टीम

डॉक्टर जयकिशन सुथार (हार्ट सर्जन) , डॉक्टर अखिलेश (जनरल सर्जन) , डॉक्टर इमरान पठान (प्लास्टिक सर्जन ),डॉक्टर अमित सेठिया (आर्थो सर्जन ),डॉक्टर विश्वजीत ( फिजिशियन),डॉक्टर नरेंद्र सिंह (पेडियाट्रिक फिजिशियन ) आदि का सहयोग रहा ।

स्टाफ टीम

कार्डियक साइंस मैनेजर सचिन सुथार ,मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती ,पवित्र चौहान,राजेंद्र,अर्पण ,श्रवण जाट,गीतांशी,हर्षवर्धन सिंह,प्रेम सुथार,प्रिया ,पूजा,मनोज आदि व व्यास परिवार की और से भी कई कार्यकर्ताओं ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
मैनेजर सचिन सुथार , मार्केटिंग हेड सलीम चिस्ती व नर्सिंग ऑफिसर श्रवण जाट ने भविष्य में इस तरह के और भी विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए आश्वाशन दिया व विशेष अतिथि शिव दयाल सुथार ने व्यास परिवार के द्वारा अपने पूर्वजों के लिए की गई इस अमूल्य पहल की काफी सराहना की ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!