Bikaner Live

विधानसभा चुनाव : विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित….
soni


बीकानेर, 1 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक निर्देश का अध्ययन करें और इनकी अक्षरश पालना सुनिश्चित करें। निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार हों। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलाल ने कहा कि प्रकोष्ठों के लिए आवश्यकता के अनुसार कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति करवाई जाए। प्रशिक्षण से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन से जुड़े आदेशों और कार्यों के आसान क्रियान्वयन के लिए आईटी टूल्स का उपयोग किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने के प्रयास हों। कलाल ने सभी 24 प्रकोष्ठों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, बीकानेर तकनीकी विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार यशपाल आहूजा, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!