बीकानेर, 3 अक्टूबर। जिला निर्वाचन कार्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली समझी और मॉक पोल किया।
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को ईवीएम से जुड़ी जानकारी दी और मतदाधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान मतदान की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्त्व है। इसे समझते हुए युवा आगे आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने कहा कि ईवीएम प्रदर्शन के तीसरे चरण में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कार्यालयों में अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम से जुड़ी सभी बातें जान सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले स्कूलों और कॉलेजों, शहर के प्रमुख मोहल्लों में ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है।
इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप, सक्षमा ऐप आदि के बारे में जानकारी दी गई। वहीं 80 साल और इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई होम वोटिंग सुविधा के बारे में बताया।इस दौरान एएलएमटी बजरंग जाट, सुधीर मिश्रा, पवन खत्री एवं मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।