Bikaner Live

सब्जी की 160 दुकानों पर लगाए मतदाता जागरूकता बैनरखाजूवाला पंचायत समिति की एक और पहल
soni

बीकानेर, 24 अक्टूबर। खाजूवाला क्षेत्र में सब्जी की 160 से अधिक दुकानों पर मतदान के पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। उपखंड अधिकारी श्योराम ने मंगलवार को इनका विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार खाजूवाला विधानसभा में मतदाता जागरूकता को लेकर अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। गत दिनों क्षेत्र के

ग्यारह सौ से अधिक विद्युत खंभों पर मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखवाए गए। अब पोस्टर, स्टीकर और बैनर तैयार करवाए गए हैं। इन्हें विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन पहुंचते हैं। इन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में इस पहल के अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों और थडियों पर एक जैसे बैनर लगाए गए हैं, जो संदेश देने के साथ आमजन के लिए

आकर्षण का केंद्र बने हैं। विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों को वोटर हेल्प लाइन, सी विजिल और सक्षमा जैसे मोबाइल ऐप्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में स्वीप से जुड़ी इक्कीस विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!