आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में महानंद जी मंदिर परिसर में होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार में कुल 100 से अधिक विप्र बालको का पंजीकरण हो चुका है । कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में प्रातः आठ बजे कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किशन पुरोहित के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन हो चुका है । संस्था के गणेश आचार्य ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गुरु जी के सानिध्य में वैदिक रीति से यज्ञोपवीत का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य हमारी परंपराओं को कायम रखते हुए आर्थिक व्यय को रोकना है । रविंद्र आचार्य, दाऊ लाल कल्ला , पंडित गौरी शंकर जी चूरा ने पंडितों के सहयोग से यज्ञ वेदियों का निर्माण करवाया है । रोहित आचार्य के अनुसार मायरा , देराड़ी एवं प्रीतिभोज सख्त मना है । समिति के पवन जोशी ने बताया कि कार्यक्रम हेतु समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक उत्साह भी है और लोग स्वेच्छा से शामिल भी हो रहे हैं । विजय नारायण , अमित नारायण , शुभम व्यास , अनिरुद्ध आचार्य , अमरचंद आचार्य , निखिल आचार्य , नमामि शंकर आचार्य , माधव बिस्सा , आनंद आचार्य एवं महेंद्र आचार्य आम जन से अनावश्यक खर्च को रोकने हेतु लगातार अपील कर रहे हैं ।