दिव्यांग सेवा संस्थान में 27/02/2024 को अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मनाई गई पुण्यतिथि:नन्हे-मुन्ने दिव्यांग बच्चों ने दी श्रद्धांजलि दी।
सोहेल भाटी ने कहां की आजाद ने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से दिलाई आजादी
अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने में कई क्रांतिकारी देशभक्तों का योगदान रहा। जिनमें अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम हमेशा इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। जिनके योगदान और बलिदान के चलते ही हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिल पाई।
संस्थान संचालक जेठा राम ने मूक बधिर बालक बालिकाओं को साइन language में जीवनी बताते हुए कहां कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और भारत मां के सपूत, फौलाद सा शरीर, मूछों पर ताव और आंखों में आजादी का सपना लिए बेखौफ महान देशभक्त चंद्रशेखर का नाम सुनते ही हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो जाती है। कार्यक्रम में गोविंद, रोहित कुमार, सुमन शर्मा, नेहा, अभिषेक सांखी , रोहित, गोविंद, कुणाल, मुस्कान, अपर्णा, अंजू शर्मा, गौरव, चैतन्य, नारायण , केशव आदि मौजूद रहे।