Bikaner Live

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज बीकानेर आवास पर की जनसुनवाई
soni

बीकानेर में आज कोलायत के विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने अपने बीकानेर निवास पर भारी संख्या में आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से त्वरित रूप से समस्याओं के समाधान हेतु आदेश दिए । भाटी ने आज निवास पर आम जनों की सुविधा हेतु पीएचईडी विभाग, विद्युत विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन, बिजली संबंधित और सड़कों के दुरस्तीकरण संबंधित धरातलीय परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली ।

विधायक भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी, सड़क, बिजली और अन्य विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कैसे संभव होगा इस बारे में अधिकारियों को एक रोड मैप बनाने का आदेश दिया । भाटी लगातार जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहते है और कोलायत विधानसभा क्षेत्र से संबंधित तमाम समस्याओं को समझ कर उन विभागों को तलब करते हैं । भाटी लगातार अधिकारियों को कहते रहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में कोलायत विधानसभा क्षेत्र और बीकानेर के किसी भी व्यक्तिको किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े । आज भाटी के निवास पर जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान कोलायत पूर्व प्रधान श्री जयवीर सिंह जी भाटी, खीवसिंह भाटी बरसलपुर खीवसिंह भाटी अंगनेऊ, बालुराम खीचड़ पूर्व जिला परिषद् सदस्य, मनोहरलाल भादू पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान विधायक भाटी ने जिला कलेक्टर, जिला परिषद के सीओ, जिला रसद अधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों से बातचीत कर आम जनों को राहत देने के लिए आदेश दिए।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
16:52