Bikaner Live

शहर में पहला चैरिटेबल प्ले स्कूल आरंभ|शिक्षा वह नींव जिस पर भविष्य निर्माण संभव – डॉ. अर्पिता गुप्ता
soni

बीकानेर|पवनपुरी साउथ में समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा चैरिटेबल प्ले स्कूल का आरंभ किया गया| डॉ. गुप्ता ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा ब्लू मून चैरिटेबल प्ले स्कूल शुरू किया गया है जिसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस नहीं ली जा रही है क्योंकि हमारा उद्देश्य किसी भी बच्चे की शिक्षा अभिभावकों की आर्थिक रूप से असमर्थता के कारण रुके नहीं| विद्यालय इंचार्ज नीति शर्मा ने बताया 2 से 5 वर्ष के बच्चों का प्ले,नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में एडमिशन लिए जा रहे है| अध्यापिका स्नेहा शर्मा ने बताया शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नृत्य, योग, ड्राइंग, हैंडराइटिंग,स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, खेल इत्यादि भी करवाए जाते हैं| नीलम गोयल ने बताया विद्यालय में बच्चों को गुरुकुल पद्धति से संस्कारों के साथ शिक्षा दी जा रही है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो| विद्यालय मे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है | अधिक जानकारी के लिए 8946940980 पर संपर्क करें |

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!