बीकानेर 1 में 2024 ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ़ इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मैंन बाजार गंगा शहर गांधी चौक पर मजदूर दिवस मनाया गया जहा मज़दूरों को चप्पल कपड़े और खाने पीने की सामग्री वितरित की गईकुछ सामग्री वितरित की गई
प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना ने कहा कि 1 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. इस दिन मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान जताया जाता है l यह दिन मजदूरों और श्रमिकों को समर्पित है। दुनियाभर के श्रमिक अपने जीवन यापन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए एक विशेष दिन उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प को मनाने के लिए समर्पित किया गया है। वैसे भीबिना मजदूर हमारा कोई अस्तित्व नहीं है हमारे रोजमर्रा के काम यही मजदूर करते हैं जिसके कारण हम एक सुलभ और अच्छी जिंदगी जीते हैं इसीलिए इन सभी मजदूरों को ह्यूमन राइट काउंसिल आफ इंडिया का सलाम । इस कार्यक्रम में अर्चना जी सक्सेना मंजू जैन, विजय मुंगिया , सुनील भाटी, चंचल सेन ,मोनिका शर्मा, सरस्वती भार्गवआदि उपस्थित रहें