Bikaner Live

मंहगाई से आजादी के अभियान के तहत हेमंत कातेला का जनसम्पर्क
soni

मंहगाई से आजादी के अभियान के तहत हेमंत कातेला का जनसम्पर्क।


विगत 7 वर्षों में देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से गरीब औऱ मध्यमवर्ग परिवार श्रस्त है, कोरोना के कारण काम धंधे, व्यापार ठप होकर बेरोजगारी बढ़ रही है, मध्यमवर्ग का अपना परिवार चलना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार लगातार एलपीजी गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है दूसरी और खाद्य तेल आदि पदार्थों में भी महंगाई के कारण दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
इस अभियान के मध्यनजर सनराइज क्लास में महंगाई से आजादी को लेकर स्टूडेंट्स से वार्ता की और 28 तारिक को महंगाई के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन में आने को कहा स्टूडेंट्स ने भी बताया कि मंहगाई दिन बे दिन बढ़ने से उनको भी दिक्कते होती है, स्टूडेंट्स ने इस अभियान को पूर्ण समर्थन देते हुवे साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होंने के लिए आश्वस्त किया।
कातेला का महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए आगे भी विभन्न संगठनों तथा जनता से मिलने का कार्यक्रम है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

http://

Related Post

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

Read More »
error: Content is protected !!