Bikaner Live

रीट परीक्षा रविवार को, दो पारियों में 98 केन्द्रों पर होगा आयोजन
तैयारियों को दिया अंतिम रूप हेल्प नबर जारी नेट बंद पढ़ें यह जरूरी खबर
soni

*रीट परीक्षा रविवार को, दो पारियों में 98 केन्द्रों पर होगा आयोजन*
*तैयारियों को दिया अंतिम रूप*
बीकानेर, 25 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को दो पारियों में जिले के 98 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पहली पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
शनिवार को बीकानेर से विभिन्न जिलों में परीक्षा देने जाने वालों के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई। सुबह से ही अलग-अलग जिलों के लिए बसें रवाना होती रहीं। इसी प्रकार जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित विभिन्न जिलों से बीकानेर में परीक्षा देने वाले भी बीकानेर पहुंचे। सभी परीक्षार्थियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा की गई निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की सराहना की। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड्स पर परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर नमित मेहता सभी व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते रहे तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रहें, इसके मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी स्थानों पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।
विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था दस स्थानों पर की गई है। वहीं परीक्षार्थियों को इन केन्द्रों पर निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध करवाया गया। इन सभी स्थानों पर परीक्षार्थियों के रहने एवं सोने सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित धर्मशालाओं में भी परीक्षार्थी ठहरे। अनेक परीक्षार्थियों के परिजन भी उनके साथ रहे।
*दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा*
रीट की परीक्षा रविवार को दो पारियों में आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में परीक्षार्थी को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को केन्द्राधीक्षकों एवं उड़नदस्ते के सदस्यों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं देखी। परीक्षा के परीक्षार्थी सहित किसी भी कार्मिक को मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को पर्याप्त संख्या में मास्क पहुंचा दिए गए। यह मास्क परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थी को दिए जाएंगे।
प्रशासन द्वारा बनाए गए दस अस्थाई रैन बसेरे
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए दस अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। इनमें नगर निगम द्वार पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, वेटरनरी ग्राउंड, महारानी स्कूल ग्राउंड तथा आईजीएनपी कॉलोनी में तथा नगर विकास न्यास द्वारा गंगाशहर बस स्टेण्ड, एमएम ग्राउण्ड, प्राइवेट बस स्टेंड तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में दो रैन बसेरे बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
*नियंत्रण कक्ष स्थापित*
परीक्षा से संबंधित कार्यों के प्रभावी सम्पादन के लिए छह स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। यह नियंत्रण कक्ष रविवार को दिनभर कार्यरत रहेंगे। कोई भी व्यक्ति जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2226031, पुलिस कंट्रोल रूम 0151-2220602, 2220601, 2220564, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2544098, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2204989, रोडवेज नियंत्रण कक्ष 0151-2528144 तथा जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2970048 पर संपर्क कर सकेंगे।
*परिवहन विभाग द्वारा की गई बसों की व्यवस्था*
विभिन्न जिलों से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को वापस उनके जिलों मंे छोड़ने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह बसें रविवार को इस व्यवस्था के अनुरूप चलेंगी-
झुंझुनूं जाने वाली बसें पॉलिटेक्निक कॉलेज से
जयपुर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर जाने वाली बसें केन्द्रीय विद्यालय नं.1, जयपुर रोड से
जोधपुर जाने वाली बसें गंगाषहर बस स्टैंड से
सीकर जाने वाली बसें वेटरनरी कॉलेज हॉस्टल से
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जाने वाली बसें प्राइवेट बस स्टेंड बीछवाल से
इसी प्रकार जोधपुर, सीकर एवं हनुमानगढ़ के लिए रोडवेज बस स्टैंड से भी बसें जाएंगी।
*इन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे ऑटो रिक्शा*
परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु क्लस्टर पाईन्ट से बसों की रवानगी स्थल तक आने के लिए 14 क्लस्टर पाइंट्स पर ऑटो रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। यह स्थान चौखूंटी, गजनेर रोड, गंगाषहर, घड़सीसर, जस्सूसर गेट, जेएनवी कॉलोनी, जूनागढ़ के पास, लालगढ़ पैलेस, कोटगेट, नयाशहर, पूगल रोड, रामपुरा बस्ती, सादूलगंज और जयपुर रोड चिन्हित किए गए हैं।
—–

*रीट में जिन परीक्षार्थियों का सेंटर अपने गृह जिलों से दूर आया है वे गूगल पे या फ़ोन पे के चक्कर मे ना रहे और घर से पर्याप्त नगद पैसे लेकर निकले क्योंकि फिर नेट बंद रहेगा तो कोई भी ऑनलाइन पेमेंट का माध्यम काम मे नही आएगा और उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।*
*अतः इस मैसेज को रीट परीक्षार्थियों तक अधिक से अधिक शेयर करे।*

??????✍?✍?

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:36