प्रशासन के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजुद रहे
बीकानेर। सोमवार की शाम को मोहर्रम पर्व को लेकर शहर के कोतवाली पुलिस थाने में जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता वैष्णी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, शहर के तमाम थाना अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, जनप्रतिनिधि , पार्षदगण , सामाजिक
कार्यकर्ता व सीएलजी मेम्बर्स सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मिंटीग प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा मौजूद सभी से हर साल की तरह इस बार भी इस त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का आग्रह किया गया। इस दौरान दोनों समुदाय के सभी प्रमुख पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, शहर कांग्रेस वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल मजीद खोखर, कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी, सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अख्तर (भाई) पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, दुर्गा दास किराडू, दिनेश चौहान, गिरधारी लाल सुथार, पार्षद हसन अली टाक, रमजान अली कच्छवाहा, ताहिर हसन कादरी, वसीम फिरोज अब्बासी, रहमत अली कयामखानी, माशूक अहमद काजी, शाकिर हुसैन चौपदार, अजीज महावत, अलीमुद्दीन जामी, मुजफ्फर अली, आजम खान, शब्बीर अहमद पंवार, ताहीर हसन कादरी (बाबा) सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे और इस अवसर पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।