Bikaner Live

बजट में ओबीसी पर ध्यान व सोने चांदी पर टैक्स की कटौती से सोनार समाज को मिलेगा लाभ -गणेश लाल सोनी
soni

बीकानेर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा संस्था के उपाध्यक्ष  गणेशलाल सोनी(सहदेव) ने बताया कि ओबीसी वर्ग, व सोने चांदी पर मंत्री ने इस बार ध्यान दिया है जो  सोनार समाज के लिए राहत की खबर है क्योंकि भाव है अधिक हो जाने के कारण बाजार काफी मंदा था और ऊपर टैक्स की मार से व्यापारी तथा गृहक दोनों को मार पड़ रही थी इंपोर्ट ड्यूटी पर 6% की कटौती से  भाव में काफी राहत मिलेगी तथा ग्रहक  पर भी सीधा-सीधा असर पड़ेगा उसे अच्छी खासी बचत हो जाएगी और बाजार में भी रौनक आ जाएगी उम्मीद है कि बाजार ग्राहक की तेजी रहेगी।

गोल्ड और सिल्वर के टैक्स में कटौती की गई है. इस कटौती के तहत देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना और चांदी के इंपोर्ट ड्यूटी पर से 6 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे पहले गोल्ड 15 फीसदी का टैक्स लगाया जा रहा था. जानकारों की मानें तो वित्त वर्ष 2023 में, भारत का सोने का आयात अनुमानित 2.8 लाख करोड़ रुपए था और 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ इंडस्ट्री ने 42,000 करोड़ रुपए होने का अनुमानित भुगतान किया था. इस फैसले के बाद देश में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिलेगी. साथ आम लोगों को काफी राहत भी मिलेगी.
बजट में गोल्ड पर 6 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी कम होने की खबर के बाद से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भूचाल आ गया है. गोल्ड के दाम 3,700 रुपए से ज्यादा सस्ते हो गए हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि गोल्ड और सिल्वर की इंपोर्ट ड्यूटी में 6 फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया है. वहीं दूसरी ओर प्लेटिनम में 6.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी का ऐलान हुआ है. इस ऐलान के बाद से एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बजट में क्या ऐलान हुआ है और इस ऐलान का असर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर किस तरह का देखने को मिल रहा है.।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
16:13