Bikaner Live

संघन वृक्षारोपण अभियान व्यास कॉलोनी क़े भगवत सिँह पार्क में l
soni



बीकानेर – 4 अगस्त – बीकानेर सेवा योजना एवं ग्रूप ऑफ़ भगत सिँह क़े सयुंक्त तत्वाधान में जय नारायण व्यास कॉलोनी क़े सेक्टर दो स्थित शहीद भगत सिँह पार्क में संघन वृक्षारोपण पौधे को पेड बनाने क़े संकल्प क़े साथ किया गया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारी संस्था द्वारा इन तीन महीनो में 165 पौधे बीकानेर क़े महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर, गवरा दादी श्मशान भूमि, सरे नत्थानिया गोचर क्षेत्र, कालीजी मंदिर पार्क आदि स्थानों पर लगाये जा चुके हैँ और संस्था की देखरेख क़े कारण सभी पौधे अच्छी स्थिति में विकसित हो रहे हैँ l ग्रूप ऑफ़ भगत सिँह के सक्रिय सदस्य अमन चौहान  ने बताया कि इसी पार्क में संस्था द्वारा लगाये गये पूर्व में पौधे आज पेड का आकार ले चुके हैँ l आज क़े कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, पवन कुमार राठी, रवि भार्गव, नवल गीरी , संदीप सिंह ,रवि देवडा,  हीरालाल सारस्वत ,इंजी. वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सीमा पारीक,क़े सी ओझा, अमन चौहान, आदित्य चौहान, रामलाल पवार, रामकुमार ओझा, राजेंद्र चांडक, जुगल ओझा, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, छोटूलाल चुरा, हरी प्रसाद ओझा, रामेश्वर लाल बाना, हेमंत सोनी, दीपिका तवर, खनक देवड़ा, गुनगुन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा l इस अवसर पर दोनों संस्थाओ क़े पदाधिकारियों द्वारा निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाने पर पर्यावरण प्रेमी भाई कुणाल मित्तल का आभार व्यक्त किया गया l

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:21