Bikaner Live

*संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय में गूंजी खुशियों की किलकारी*
soni

मूलवास सीलवा में समाजसेवी नरसी कुलरिया परिवार की ओर से नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया चिकित्सालय में आज एक प्रसुता ने नवजात शिशु को जन्म दिया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ.लेखराम ने बताया कि प्रसूति के बाद जननी और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ्य है। नरसी कुलरिया परिवार द्वारा बनाई गई पीएचसी का लोकापर्ण अभी हाल ही सीएम माननीय भजनलाल जी शर्मा व चिकित्सा मंत्री माननीय गजेंद्रसिंह जी खिंवसर के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। लोकापर्ण के बाद पीएचसी में पहली डिलवरी है जो दावा गाँव के पोकरनाथ के पुत्र के रूप में हुई है डॉ लेखराम के नेतृत्व में आधूनिक चिकित्सीय सुविधाओं युक्त पीएचसी के लैबर रूम में एएनएम शारदा और सरला ने जननी की प्रसूति करवाई। इसके लिये स्थानीय ग्रामीणों पीएचसी प्रभारी,मेडिकल स्टाफ के साथ जननी और उसके परिजनों ने नरसी कुलरिया परिवार और सीएम भजनलाल का आभार जताया। डॉ.लेखराम ने बताया कि पीएचसी में डिलीवरी शुरू होने से क्षेत्र की प्रसुताओं को अब को प्राइवेट अस्पताल या फिर पीबीएम अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने बताया कि संत श्री दुलाराम कुलरिया पीएचसी में प्रतिदिन करीब सौ से ज्यादा मरीज़ पहुंच रहे है,जिन्हे पचास से अधिक जांचों के साथ बेहतरीन चिकित्सीय सेवाएं मिल रही है। *नरसी कुलरिया ने सीएम साहब व चिकित्सा मंत्री का जताया आभार* *जननी और उसके परिवार को दी बधाई* मूलवासी सीलवा की संत श्री दुलाराम कुलरिया पीएचसी में लोकापर्ण के बाद सोमवार को हुई पहली सफल डिलवरी के लिये नरसी कुलरिया ने जननी और उसके परिजनों को बधाई देने के साथ सीएम भजनलाल जी शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह जी खिंवसर का आभार जताया ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!