Bikaner Live

लहरिया उत्सव मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
soni

बीकानेर में हुआ ‘लहरिया उत्सव’ मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन,

बीकानेर, 05/08/2024। यूनिक नेल आर्ट अकेडमी और न्यूरोथेरैपी हेल्थ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में श्रावण के माह में लहरिया उत्सव के तहत महिलाओं और युवतियों के लिए मॉडलिंग सहित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होटल राजमहल में किया गया‌।

कार्यक्रम आयोजक जानवी सोनी ने बताया कि पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं और युवतियों ने मॉडलिंग के जरिए अपने कला की प्रस्तुति दी। जिनको प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभावानों को पुरस्कार दिए गये।

कोर्डिनेटर चंचल सेन ने बताया कि इस दौरान नृत्य के जरिए युवतियों और महिलाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभावानों को पुरस्कार किया गया।

चंचल सेन ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि उषा कंवर व रेशमा वर्मा थे। कार्यक्रम के दौरान जज की भुमिका पिंकी शर्मा और अर्चना सक्सेना ने निभाई।

जानवी सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। मंच संचालन शगुन बशीर और सपना देवड़ा ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!