बीकानेर, 5 अगस्त। विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर परिसर में नर्बदेश्वर शिवालय में सोमवार को जयपुर से मंगवाई गई विशेष प्रतिमाओं की झांकी प्रदर्शित की गई। महादेव के नेपाल से मंगवाए गए 3100 रुद्राक्ष से श्रृंगार कर भक्तों के माध्यम से 1100 बिल्व पत्रों का अभिषेक व पूजन किया गया।
मंदिर के संस्थापक पवन पुरोहित ने बताया कि भगवान राम की ओर से रामेश्वर शिवलिंग की पूजा, भगवान गणेश मृदंग वादन करते हुए, भगवान शिव, पार्वती के साथ वन में विचरण करने वाले बंदर, पशु पक्षियों व फूलों की झांकी प्रदर्शित की गई। झांकी के लिए आदमकद प्रतिमाएं जयपुर से मंगवाई गई । ढढ्ढा चौक के नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, सीताराम गेट के गौरी शंकर महादेव मंदिर में पूजन व अभिषेक किया गया। वर्षात के मौसम के बावजूद दर्शनार्थियों की भीड़ ने मेले का रूप् ले लिया। मंदिर के आगे खिलौने, माला प्रसाद आदि की अनेक अस्थाई दुकानें लगी थी।