बीकानेर, 4 सितम्बर। गंगाशहर के नव रतन मित्र मंडल की ओर से 4 से 8 सितम्बर तक भाप से 7 किलोमीटर दूर विशाल भंडारे का संचालन किया जाएगा। पैदल यात्रियों को चाय, जल, नाश्ता, लंगर व चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाई जाएगी।
नव रतन मित्र मंडल के इंदौर से आए कमल बांठिया ने बताया कि सेवा संस्थान का गठन स्वर्गीय नव रतन भंसाली की स्मृति में किया गया है। स्वर्गीय भंसाली बाबा रामदेव के अनन्य भक्त थे। वे प्रतिवर्ष रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा करते थे। उनके आसामयिक निधन के बाद उनके मित्रों ने सेवा कार्य को जारी रखा। नव रतन मित्र मंडल के सुनील व ऋषभ भंसाली ने बताया कि सेवा के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ सेवाभावी कार्यकर्ताओं का जत्था बुधवार सुबह छह बजे गंगाशहर से भंडारा स्थल के लिए रवाना होगा। पेयजल का टैंकर व अन्य सामग्री को मंगलवार को रवाना किया गया।