बीकानेर। कोटगेट थाना इलाक़े में शनिवार देररात को दो गुट आपस में झगड़ पड़े, जिससे आठ जने घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार फड़बाजार के ग़ैर सरियों के मोहल्ले में आज़म अली और शान मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में लाठियाँ लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े में सात जने घायल होकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुँचे। यहाँ चिकित्सकों ने उनकी जाँच कर एक्सरे कराने के लिए भेजा।
झगड़े में घायलों को पहुँचने के बाद दोनों पक्षों के लोग ट्रोमा सेंटर पहुँच गए। यहाँ एक्सरे रूम में एकबार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात-घुसे चले। मौजूदा पुलिस कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।