सरकार ने देर रात किया 22 आईएएस के तबादला, खडग़ावात होंगे ब्यावर कलक्टर
सरकार ने देर रात किया 22 आईएएस के तबादल, खडग़ावात होंगे ब्यावर कलक्टर
बीकानेर। सरकार ने रविवार संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने अचानक एक बार फिर 22 आईएएस के तबादला किये है। जिसमें निदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर महेन्द्र खडग़ावत को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ब्यावर लगाया है। भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर, अभिषेक सुराणा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर लगाया है। सरकार ने 22 आईएएस का तबादल किये तो वहीं 8 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं आईएएस आशीष मोदी निदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरु पद पर किया गया जिसको तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है।