Bikaner Live

एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
soni

बीकानेर पुगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पूगल द्वारा की गई है।

इसकी न्यूज बना दो
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में दो वर्ष से फरार मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना पूगल की प्रभावी कार्यवाही ।

दो वर्ष से फरार अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।

कार्यवाही का विवरण :- श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज,

बीकानेर, एवं श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री कैलाश सांधू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री अमरजीत चावला आरपीएस वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकट सुपरविजन में श्री पवन कुमार उनि थानाधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 118 दिनांक 17.11.2022 धारा 8/15, 18, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में वांछित मुल्जिम प्रेम कुमार पुत्र श्री सहीराम जाति बिश्नोई (मांझू) उम्र 49 साल निवासी चक 07 जीएम गौडू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण का विवरण दिनांक 17.11.2022 को तत्कालिक थानाधिकारी पूगल मय स्टाफ द्वारा

आरडी 682 से बज्जू रोड पर नजद 685 आरडी पर दौराने नाकाबंदी वाहन कार नम्बर आरजे 14 सीपी 6909 को रूकवाया जाकर चैक किया तो कार में तीन प्लास्टीक के कट्टो में भरा 44 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका एवं एक प्लास्टिक की थैली में 130 ग्राम अफीम बरामद हुआ, जिस पर कार चालक मुल्जिम श्रीचन्द पुत्र पाबूराम जाति बिश्नोई उम्र 44 वर्ष निवासी गौडू हाल चक 05 एमडीएम मोडायत पीएस बज्जू जिला बीकानेर को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 118/2024 धारा 8/15, 18, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया तफ्तीश शुरू की गई थी। अनुसंधान से मुल्जिम श्रीचन्द द्वारा उक्त 44 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मुल्जिम प्रेम कुमार पुत्र श्री सहीराम जाति बिश्नोई (मांझू) उम्र 49 साल निवासी चक 07 जीएम गौडू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर से खरीद करना पाया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मुल्जिम प्रेम कुमार ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया एवं गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 18.11.2024 को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 02 साल से गिरफ्‌तारी के भय से रूहपोश चल रहा था।

गिरफ़्तारशुदा मुलजिमः-

  1. प्रेम कुमार पुत्र श्री सहीराम जाति बिश्नोई (मांझू) उम्र 49 साल निवासी चक 07 जीएम गौडू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर।

कार्यवाही में शामिल टीमः-

  1. श्री पवन कुमार उनि थानाधिकारी पूगल
  2. श्री मनोहर सिंह हैड कानि. 3075
  3. श्री बजरंग यादव कानि. 1688
  4. श्री सुरेश कुमार कानि. 1539

प्रेम कुमार पर आरोप है कि उसने 44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और 130 ग्राम अफीम की तस्करी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया था।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रेम कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस की टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को बधाई देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: प्रेम कुमार
  • पिता का नाम: सहीराम
  • जाति: बिश्नोई (मांझू)
  • उम्र: 49 साल
  • निवास: चक 07 जीएम गौडू, पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:

  • श्री पवन कुमार, थानाधिकारी पूगल
  • श्री मनोहर सिंह, हैड कांस्टेबल
  • श्री बजरंग यादव, कांस्टेबल
  • श्री सुरेश कुमार, कांस्टेबल
Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!