- पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यवाही ।
सोलर प्लांट में केबिल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
74 केबिल तार व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियों जप्त ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस, श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व हो रही चौरीयो पर रोक लगाने हेतु समय समय दिये गये आदेशो की पालना मे व उक्त आदेशो की पालना हेतु श्री सौरव तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर (शहर) व श्री कैलाश सिंह सांदु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नरेन्द्र कुमार पुनिया आरपीएस वृताधिकारी लुनकरणसर जिला बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था। जिसकी पालना में थाना हाजा पर टीम का गठन किया जाकर थाना क्षेत्र में स्थित सौलर प्लांट में चोरी हुई केबिल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को बरामद कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
घटना का विवरण : दिनांक 09.11.2024 को परिवादी श्री लियाकत अली सुपरवाईजर अजुर सोलर प्लांट दाउदसर ने एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 09.11.2024 को सुबह करीब 03.00 एएम पर एक स्कॉर्पियो गाडी नम्बर RJ23 UB 8151 में अकबर पुत्र हमीद खां, हनीफ पुत्र जुसब खां निवासीगण दाउदसर, साजिद शाह पुत्र कादर शाह
निवासी लालसर व 2-3 अन्य व्यक्ति सवार होकर आये व अजुर सोलर प्लांट बाउवसर में घुसकर प्लांट से मीटर 5966 केबिल कटिंग करके बोरों में भरकर अपने उक्त बाहन में ले गये कीरा नीरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 167/2024 भारा 136 विधुत अधिनियम 2003 में दर्ज कर अनुसंधान हेतु श्री आनन्द सिंह एनसी 10 के जिम्मे की गई।
कार्यवाही:- प्रकरण के दर्ज होते ही थानाधिकारी के नेतृत्व में चौरी का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किये, साईनर सैल चीकानेर से तकनीकी सहयोग व निजी स्तर पर आसुचना संकलित करते हुए आरोपी 01. साजिद पुत्र कादरशाह मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी लालसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर 02. हनीफ पुत्र युसुफ खां मुस्लमान उम्र 29 साल निवासी दाउदसर पुलिस थाना जमसर जिला बीकानेर 03. अकबर पुत्र हमीद खान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बाउवसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्म की व आरोपीगण को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया जाकर आरोपी की ईत्तलानुसार चोरी किया हुआ 74 किलोग्राम केबिल तार व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो बरामद की गई । गिरफ्तारशुदा आरोपीगण में अकबर पुत्र हमीद खान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी दाउदसरर जो पहले अजुर सोलर प्लांट दाउदसर में सुपरवाईजर था जिसे अजुर प्लांट में काम नहीं दिये जाने के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया। उक्त कार्यवाही में साईबर सेल बीकानेर की रही अहम भुमिका
टीम सदस्य
- श्री रवि कुमार पुनि
- श्री आनन्द सिंह एचसी 10
- शिवपाल सिंह कानि 1508
- श्री राजेश कुमार कानि 1233