पुलिस थाना छतरगढ की प्रभावी कार्यवाही ।
पुलिस थाना खाजूवाला के हेरोईन तस्करी प्रकरण में दो ओर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण में पूर्व में भी दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।
घटना का विवरण – महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस
अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सौरव तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर (शहर) व श्री कैलाश सांदु आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निर्देशन में वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना खाजूवाला में 986 ग्राम हेरोईन बरामद कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ था जिसका अनुसंधान श्री भजनलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ द्वारा किया जा रहा था। थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ मय टीम द्वारा हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह व सचिन कुमार को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। प्रकरण में अब तक कुल 14 लोगों की गिरफतारी हो चुकी है।
गिरफ्तार मुल्जिमान –
- हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह जाति जटसिख उम्र 34 साल निवासी चक 10 बीडी पुलिस थाना खाजुवाला जिला बीकानेर।
- सचिन कुमार पुत्र नरसीराम जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी चक 10 बीडी पुलिस थाना खाजुवाला।