Bikaner Live

दिव्यांग बालक बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना हुआ उदयपुर
soni


बीकानेर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के आदेशों की अनुपालना में कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर के तत्वावधान में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बालक बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण दल सोमवार को बीकानेर से उदयपुर के लिए रवाना हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले एवं ब्लॉकों के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बालक बालिकाओं के इस भ्रमण दल की तीन बसों को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं भामाशाह द्वारका प्रसाद पचीसिया और वेटरनरी यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ बी.एन. श्रृंगी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद, स्थानीय स्काउट सचिव भुवनेश्वर साध, सचिव सावन पारीक, सहायक लेखाधिकारी रामचन्द्र बिश्नोई, कार्यक्रम अधिकारी रामदान चारण, किशन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व एडीपीसी गजानंद सेवग ने बताया कि इन बालक बालिकाओ की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय, बीकानेर में आयोजित हुई।
सहायक परियोजना समन्वयक कृष्ण मोहन शर्मा, शिवशंकर चौधरी, योगेश व्यास, जिला समन्वयक अमित साध, महेश चौधरी, शिव शंकर मोदी, वरिष्ठ अध्यापक आनन्द पारीक, सीताराम शर्मा व धीरज पारीक इस तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में दिव्यांग बालक बालिकाओ के साथ उदयपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा आदि स्थलों पर भ्रमण दल के साथ रहेंगे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!