Bikaner Live

नार्को काॅ-ओर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित
soni


बीकानेर, 19 नवंबर। नार्को काॅ-ओर्डिनेशन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव ने जिले में नशे की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्ती बरतने के साथ आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में मादक पदार्थों के विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही हो। साथ ही युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। पुलिस विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे जारी रखते हुए आमजन से प्राप्त संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों के वाहन चालकों के लाइसेंस व वाहन की फिटनेस की जांच करने को कहा। संस्थानों के आसपास के मेडिकल स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट, टी स्टॉल पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में यूथ अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत तंबाकू के विरुद्ध जागरूकता, शपथ, रैली आदि गतिविधियों को नियमित आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत दर्ज प्रकरणों, राहत राशि का पुनर्वालोकन एवं दर्ज प्रकरणों पर एफआईआर के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सान्दू ‌सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!