Bikaner Live

नागरिक सुरक्षा दिवस-रेलवे स्काकउट हट में नागरिक सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
soni

हर वर्ष 6 दिसम्बार को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में आज दिनांक 06 दिसम्बार को नागरिक सुरक्षा दिवस के 62वें दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित रेलवे स्काकउट हट में नागरिक सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की नागरिक सुरक्षा के नीले झंडे का झंडारोहण करके विधिवत शुरूआत श्री रूपेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा महोदय द्वारा की गई । जिसे सभी उपस्थित ने सलामी दी । तत्पश्चत् गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रेषित नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का वाचन किया गया । जिसमें बताया गया कि देश में जब भी नागरिक सुरक्षा और आपदाओं में राहत की बात आती है, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक संगठन के योदान को हमेशा सराहा जाता है । इस संगठन के स्वंनयसेवक अपनी जान की परवाह किए बिना, कठिन, विषम, विपरीत परिस्थितियों में प्राकृतिक और मानकजनित आपदाओं के दौरान लोगों की जान-माल की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार, वर्तमान नीतियों को ध्यान में रखते हुए, इन संगठनों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्व्पूर्ण कदम उठा रही है। स्वंयसेवकों के अत्याधुनिकीकरण के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सर्मपित है ।
कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों में श्री रण सिंह गोदारा, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री सतीश मीणा, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री अर्जुन कुमार, डीईई/टीआरडी, एईएन, श्री एच.पी. दानदोया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, एवं संरक्षा, इंजीनियरिंग सिगनल एवं दूरसंचार, कैएवंवै, बिजली विभाग के कर्मचारियों में क्रमश: संजय कुमार हर्ष, शाहिद अली, नवीन कुमार, शहजाद, अशोक कुमार व्यांस, नरेन्द्रस कुमार, धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नारायण कुमार, मनीष सैन, प्रयागचंद, बृजेश सिंह, राजकुमार, मानकेश कुमार, अश्विनी, सोनू कुमार, जाकिर, देवेन्द्र कुमार शर्मा, अखिल, स्वंय सेवकों ने अपना योगदान दिया और इस नागरिक सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य् से पूर्व नागरिक सुरक्षा के कुछ केंप आयोजन की बात रखी ताकि कर्मचारियों में जागरूकता बढें और कार्यक्रम और अच्छे् से आयोजित किया जा सकें । जिस पर वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी महोदय ने अपनी सहमति जताई ।
नागरिक सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा श्री रण सिंह गोदारा, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अध्यसक्ष महोदय की सहमति उपरांत की गई । कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश कुमार वर्मा,संरक्षा सलाहकार/यातायात द्वारा किया गया।

दिनांक 06 दिसम्बवर 2024
वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी बीकानेर।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!