Bikaner Live

*उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मिले विधायक श्री व्यास*
soni

*सड़कों के लिए पांच करोड़ की स्वीकृति पर जताया आभार, तीन करोड़ और मंजूर करने का किया आग्रह*
बीकानेर, 6 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात की।
श्री व्यास ने बीकानेर शहरी क्षेत्र की सड़कों के लिए गत दिनों पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने शेष 3 करोड़ रुपए के कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बरसात और अन्य कारणों से शहरी क्षेत्र की सड़कें अपेक्षाकृत अधिक क्षतिग्रस्त हुईं। इसके मद्देनजर शेष कार्यों की स्वीकृति भी प्राथमिकता से जारी की जाए। इससे आमजन को आवागमन में सहूलियत हो सकेगी। उन्होंने जनवरी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के संबंध में जानकारी दी और उत्सव के दौरान शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान देश-विदेश से आए पर्यटक बीकानेर शहर की बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत को समझ सकें, इसके मद्देनजर शहरी क्षेत्र में भी आयोजन हों। उन्होंने पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावे के दौरान दांपत्य सूत्र में बंधे वंचित जोड़ों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी करवाने का आग्रह भी किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!