बीकानेर ● गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, बीकानेर महानगर एवं अन्त्योदय नगर, प्रभात फेरी मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्या के श्रीराम मन्दिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभात फेरी के साथ महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि सैकड़ो रामभक्तों व महिलाओं के साथ करणी माता मन्दिर में प्रभात फेरी शुरू होकर अन्त्योदय नगर, बंगला नगर, जवाहर नगर एवं मुख्या मार्गों से होते हुए मोनी बाबा की तपोस्थली राम मन्दिर पहुँच कर महोत्सव सभा हुई।
शिवबाडी मठ के महंत विमर्शानन्द जी महाराज एवं संध्या के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी के सानिध्य में राम मन्दिर प्रांगण में सर्वप्रथम उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कल्याण सिंह एवं बीकानेर मूल के हुतात्मा कोठारी बन्धुओं को श्रृद्धान्जली के साथ महोत्सव शुरू हुआ।
शंखध्वनी के साथ भजन, कीर्तन के उपरान्त वक्ताषों ने अपने-अपने संस्मरण व 500 वर्षो के संघर्ष की बाते सुनायी। संत विर्मशानन्द जी महाराज ने श्रीराम की विस्तृत विवेचना के साथ उनके अवतार की घटनाओं व जीवन को समाज व राष्ट्र से जोडते हुए युवा वर्ग को प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय उत्थान में सहयोगी बनने का आहवान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवाड़ी ने राम मन्दिर आन्दोलन के अपने सक्रिय योगदान के संस्मरण सुनाते हुए प्रभू श्रीराम का निषाद राज व शबरी के साथ अनन्य प्रेम की व्याख्या से हिन्दू समाज में सम रसता और एकता के साथ सनातन संस्कृति को दृढ़त से बढाने पर जोर दिया।
आगन्तुक अतिथियों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त करने में सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय, ईश्वर दयाल कुम्हार, बसंत कुमार, योगेन्द्र भाटी, सुधा आचार्य, कविता यादव, मालचन्द पारीक, हुकमचन्द सुथार, गीता उपाध्याय, नीतू सारस्वत, महेश कुमार तिवाड़ी, गिरीराज पारीक, पुजारी श्री गोपाल उपाध्याय हरिकिशन व्यास धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख विश्व हिन्दू – परिषद बीकानेर महानगर उपस्थित रहें।