इस अवसर पर, श्री बजरंग धोरा धाम के आशीष दाधीच ने बताया कि भक्तो ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया इसके अलावा, जय सियाराम दीपक से लिखकर हर्षोल्लास मनाया गया
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे
बाबा का विशेष गर्म कपड़ो से पुष्प माला से श्रृंगार किया
श्री बजरंग धोरा धाम के ने कहा, “हम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर महाकुंभ और जय सियाराम दीपक से लिखकर हर्षोल्लास मनाने के लिए उत्साहित हैं। यह आयोजन हमें भगवान राम की महिमा का वर्णन करने और उनकी कृपा की प्रार्थना करने का अवसर प्रदान करता है।”
महाकुंभ और जय सियाराम दीपक से लिखकर हर्षोल्लास मनाने के इस आयोजन ने श्रद्धालुओं के हृदय में भगवान राम की महिमा को और भी गहरा किया और उन्हें उनकी कृपा की प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया। मनमोहन, अनुज ,रोहित,अशोक, वासुदेव, बाबूसिंह ,रामगोपाल,चुनीलाल, लक्ष्मी नारायण, भगवानराम ,रामचंद्र,जितेंद्र सिंह,नारायण, रोहित,समीर,लकी,वीरेंद्र,जीसान आदि उपस्थित थे