बीकानेर। बैंक के लाइजन ऑफिसर कारण पाल सिंह भाटी ने शनिवार को बताया कि बीकानेर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन, 11 जनवरी 2025 को, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा “कैमल बैंक” की सेवाएं जारी रहीं। विदेशी पर्यटकों को भारतीय मुद्रा में विनिमय की सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक के काउंटर उत्सव स्थल के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहे।
*विदेशी पर्यटक का सम्मान*
भारतीय स्टेट बैंक की अनूठी पहल के तहत आज स्विट्ज़रलैंड से आए युगल पर्यटक टॉम मेयरहैंस को उत्सव में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) श्री अरविंद कुमार भट्ट ने प्रदान किया।
*कैमल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार वितरण*
आज एनआरसीसी में आयोजित ऊंट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डीजीएम श्री अरविंद कुमार भट्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा ऐसी सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
*उपस्थित गणमान्य व्यक्ति*
इस अवसर पर एसबीआई के एजीएम श्री नीरज कुमार, एजीएम, श्री राजेंद्र तुतलानी, बैंक अधिकारी राजेंद्र चौधरी, सूर्य प्रकाश स्वामी, नरेंद्र बिश्नोई, मनीष असेरी, अनुराग अग्रवाल व अन्य अक्षय शर्मा, राधे श्याम, भानु भोजक, बैंक गार्ड रामेश्वर बिश्नोई और राम प्रताप उपस्थित रहे।
*भारतीय स्टेट बैंक की परंपरा*
एसबीआई के वरिष्ठ सदस्य श्री सुनील दत्त नागल ने बताया कि 1994 से ऊंट उत्सव में कैमल बैंक की परंपरा चली आ रही है। यह सेवा भारतीय स्टेट बैंक की उत्सव के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।