बीकानेर। बीकानेर के जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार और कवि नेमीचंद गहलोत का उनके परिवार जनों एवं मित्रों के द्वारा बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर में सुजानदेसर गांव मार्ग स्थित प्रेरणा स्वीट इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के प्रांगण में आयोजित सर्वसमाज
पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जानी देवी, पुत्र जुगल किशोर, पुत्र अनिल कुमार, मंजू श्री, संजू श्री, विनीता, सुश्री भोमा,ईश्वर चंद, डालचंद, रेणु परिवार के लोग सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, कांग्रेस नेता मिलन गहलोत, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार , कासिम बीकानेरी, बुनियाद हुसैन, सुधा आचार्य, शांति देवी चौहान , विजय शंकर गहलोत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माला ,मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।