Bikaner Live

*शिक्षा मंत्री ने मूलवास-सीलवा में निर्माणाधीन गौ सेवी संत श्री पदमाराम कुलरिया राजकीय बालिका विद्यालय का किया अवलोकन*
soni

*श्री पदमाराम कुलरिया की स्मृति में करवाए जा रहे कार्यों को बताया अनुकरणीय*

बीकानेर, 11 जनवरी। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को मूलवास में गौसेवा संत श्री पदमाराम कुलरिया राजकीय बालिका (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। उन्होंने पदम लाइब्रेरी तथा पदम मेमोरियल को भी देखा तथा संत श्री पदमाराम कुलरिया की स्मृति में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुलरिया परिवार द्वारा समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, जिसे सदैव याद किया जाएगा। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल भवन बनने से स्थानीय विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सकेगा। वे आगे बढ़कर बेहतर भविष्य बनाएंगे और क्षेत्र का नाम रोशन होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस स्कूल में स्टाफ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। स्कूल प्रबंधन कमेटी में कुलरिया परिवार के प्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। इसमें भामाशाहों का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने नौवीं कक्षा की 16 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की और इन बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

*पदम लाइब्रेरी एवं पदम मेमोरियल का किया अवलोकन*
शिक्षा मंत्री ने पदम लाइब्रेरी और पदम मेमोरियल का अवलोकन किया। उन्होंने संत श्री पदमाराम कुलरिया के व्यक्तित्व, उनकी स्मृति में किए जा रहे कार्यों तथा पदम लाइब्रेरी और पदम स्मारक निर्माण से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का देखी। उन्होंने कहा कि कुलरिया परिवार ने मातृभूमि का ऋण चुकाते हुए सामाज को अनेक सौगातें दी हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पॉलिथीन का बहिष्कार करने का आह्वान किया और कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प होकर प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा। उन्होंने इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी और उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं इनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने गौ संरक्षण से जुड़े कार्य हाथ में लेने का आह्वान किया।
श्री शंकर लाल कुलरिया ने आभार जताया। उन्होंने संत श्री पदमाराम कुलरिया की स्मृति में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान उगमाराम कुलरिया, कानाराम कुलरिया, धरमचंद कुलरिया, नोखा के उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, नायब तहसीलदार सुरेश, पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पांचू सीबीईओ भंवरलाल जानू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयकरण दान चारण ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!