Bikaner Live

*मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री 13 हजार सेअधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का करेंगे वितरण* *जिले के 323 युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र*
soni

बीकानेर, 11 जनवरी। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं 31 हजार करोड रुपए के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार से इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसमें जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि इस दौरान वित्त विभाग के 206, गृह विभाग के 45, चिकित्सा विभाग के 52 तथा अन्य विभागों के 20 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रातः 9.30 बजे से नवनियुक्त कार्मिकों का पंजीयन करवाया जाएगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे से सीधा प्रसारण प्रारंभ होगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
11:11