बीकानेर, 11 जनवरी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिले में कार्यरत, नवनियुक्त एवं सेवानिवृत्त सांख्यिकी अधिकारियों एवं कार्मिकों का स्नेह मिलन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
समारोह में संयुक्त निदेशक रोहिताश्व सूनिया ने समस्त अधिकारियों का सम्मान एवं नवनियुक्त कार्मिकों का परिचय करवाया गया। सांख्यिकी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह शेखावत एवं सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास, मनीष पुरोहित सहित बीकानेर जिले के सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।