Bikaner Live

मेडिकल कॉलेज के चौराहे के पार्क में मिले अवैध हथियार ढाई फीट लंबी धारी में लपेटी हुई लावारिस तलवार
soni

मेडिकल कॉलेज चौराहे के बीच पार्क के किनारे अवैध हथियार जो की ढाई बाई पांच फ़ीट की दरी मै लपेटी हुई एक पुराने समय की पूरी धार दार तलवार लावारिस हालातों मै कोई फेंक गया, जिसे टीम सावधान इण्डिया 077 के सतर्क रहने वाले कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस कण्ट्रोल रूम तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने को संदिग्ध हालातों मै पड़ी होने की सुचना की बाद मै ट्रैफ़िक पुलिस तथा व्यास कॉलोनी थाने की पुलिस को सुचना की भदौरिया ने आशंका व्यक्त की की शक्त पुलिस की कभी नाका बंदी के दौरान पुलिस चेकिंग के डर से कोई इस तलवार को पार्क की किनारे वाली दिवार ओर ग्रीन हरीयाली के बीच फेंक गया लगभग 200 से 250 वर्ष पुरानी मिनाकारी तथा तरह तरह के नग, रत्न जड़ित
तलवार की म्यान, ऐतिहासिक मूठ की यह कीमती तलवार किस मंशा या डर कुछ भी हो मगर भदौरिया ने अपने एक समाज सेवी नागरिकता का फ़र्ज निभाते हुए अपनी उपस्थिति मै पुलिस को उक्त अवैध रूप से फ़ेंकी गई तलवार को शौंपा गया

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
11:41